करनाल | आम जनता के हित के लिए, जिला प्रशासन की तरफ से, ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर एक नई व अच्छी शुरुआत कर दी गई है. अब ams.edishakarnal.in पर ड्राइविंग लाइसेंस व आर सी का डाटा अपलोड कर दिया गया है, इस विषय से जुड़ी सभी जानकारी एक आम नागरिक को, सरल केंद्र से डिस्पैच हुए ड्राइविंग लाइसेंस, आर सी के स्टेटस के बारे में अब प्राप्त हो सकती है.
वर्तमान समय से पहले, केवल अप्रूव्ड, डिस्पैच होने के पश्चात ही, एक व्यक्ति को मैसेज पहुंच पाता था. पहले के समय में लोग केवल इंतजार ही करते रहते थे, कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस व आर सी कब तक उनके पास पहुंचेगा, क्या है उनके ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस? किन्तु, अब ऐसा नहीं होगा, अब आप उसी समय स्टेटस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
प्रोसेस के दौरान है पता चलेगा स्टेटस
अब इस पूरे प्रोसेस के दौरान स्टेटस का भी पता चल सकेगा और इसके अतिरिक्त जिन प्रार्थियों का भी किसी कारण से ड्राइविंग लाइसेंस, आर सी डाक के द्वारा वापस आ जाते हैं, वे लघु सभी लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र और हेल्प डेस्क पर जा कर, इस विषय में संपर्क भी कर सकते है. एस डी एम आयुष सिन्हा जी ने बातचीत के समय बताया कि आम जनता को एक ही छत के नीचे इस लाभ को पहुंचाने के मकसद से ही, हरियाणा सरकार द्वारा गठित किए गए सरल केंद्र की स्थापना की गई थी.
230 सेवाओं का लाभ हो रहा है, आम जनता को
एस डी एम आयुष सिन्हा जी ने यह भी साफ़ कर दिया है कि अगर किसी प्रार्थी का ड्राइविंग लाइसेंस व आर सी की मान्यता समाप्त हो जाने के नजदीक है तो उसका काम प्राथमिकता के बेस पर दुरुस्ती से किया जा रहा है. इसके लिए प्रार्थी एस डी एम कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
एस डी एम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरल केंद्र में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, जन्म- मृत्यु, राशन कार्ड बनाने आदि जैसे विभागों के साथ -साथ राजस्व व मार्केटिंग इत्यादि विभागों से जुड़ी लगभग 230 सेवाओं का लाभ आम जनता को प्रदान करवाया जा रहा है. एस डी एम ने कहा कि अपॉइंटमेंट की संख्या को ज्यादा करने से जनता को निश्चित रूप से ही और ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!