पानीपत| हाल ही में हुए एकाएक धमाके ने पूरे पानीपत को हिला कर रख दिया. इस रहस्यमयी धमाके के बारे में अभी तक किसी को भी कुछ नहीं पता चला है. ऐसे में लोग अपनी- अपनी तरफ़ से बातें कर रहे हैं. एक ओर कुछ लोगो का कहना है कि थर्मल गिरा है तो वहीं दूसरी ओर कई लोग कह रहे हैं कि नहर के पास पुल तोड़ा जा रहा है, यकीनन यह उसी की ही आवाज हो सकती है. इस रहस्यमयी धमाके के बाद से ही कुछ लोग कह रहे हैं कि यहां पर जरूर कोई बम फटा है परंतु, सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह आवाज़ किसी एक एरिया में नहीं सुनाई दी है, अपितु पूरे शहर में यह आवाज सुनाई दी गई है. दरअसल, इस रहस्यमयी धमाके की आवाज़ सुनाई देने के पश्चात गांव के लोग दंग हों गए और अपने अपने घरों से बाहर आ गए. ऐसे में लोग अलग अलग अंदाजे लगाते हुए नज़र आ रहे है.
धमाके की आवाज़ सुनाई देने के बाद, जांच करने पहुंचे जीटी रोड पर लोग
जहां एक ओर किसी ने कहा यह भी कहा है कि जीटी रोड पर कोई इमारत गिर गई है तो यह धमाका उसी की वजह सेहुआ है. इस दौरान कुछ लोग जांच करने के लिए जीटी रोड पर पहुंच भी गए की आखिर इतनी तेज आवाज़ कैसे आ सकतीं है. हालांकि, अभी तक इस बारे में किसी को भी कुछ नहीं पता चल पाया है. कुछ लोगो का कहना है कि इस धमाके की आवाज दोपहर लगभग दो बजे बजे आई थीं. इसके बीस मिनट बाद ही एक बार फिर से एक ऐसी ही आवाज फिर से सुनाई दी है.
सिवाह के पास कार में आग लगी
सिवाह के पास एक कार में आग लग गई हैं. ऐसे में कुछ लोगों को इस बारे में पता चला तो वे वहां पर पहुंच भी गए. कहा जा रहा है कि जीटी रोड पर कार में आग लगी थी. इसमें एक सीएनजी किट लगी थी. हालांकि, इस कार को देख कर लगता नहीं कि इतनी ज्यादा और धमाके दार आवाज इस कार से आई होगी.
रहस्यमयी धमाके से सहम गए पानीपत के लोग
ऐसा केवल इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, धमाके की आवाज समालखा से लेकर बाबरपुर, सनौली रोड, गोहाना रोड, जाटल रोड, असंध रोड, एनएफएल, तहसील कैंप, एल्डिको तक सभी इलाको में सुनाई दी है. दरअसल, अभी तक किसी को भी पता नहीं चला कि ये धमाका कहां से हुआ और इसके पीछे आखिर क्या वजह रही है. रहस्यमयी धमाके की वजह से पुरा पानीपत सहम गया है. लोगों के मन में अभी भी इस धमके को ले कर डर बना हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!