करनाल | हरियाणा की CM सिटी करनाल की कई सड़कों की हालत बदलने जा रही है. गांवों को करनाल शहर व हाइवे से जोड़ने वाली इन सड़कों का न केवल सुदृढ़ीकरण होगा, बल्कि जरूरत के हिसाब से चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी. सीएम नायब सैनी की ओर से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही, इस पर काम शुरू होगा.
साढ़े 10 करोड़ होंगे खर्च
करनाल जिले की 9 अदर डिस्टिक सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए चुना गया है. कुल 27 किलोमीटर की लंबाई वाली इन सड़कों के सुधार पर साढ़े 10 करोड़ से ज्यादा रूपए खर्च होंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से कागजी कार्रवाई तेज कर दी गई है. जल्द ही, लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा.
इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
- करनाल- कैथल रोड से गांव पिंगली नरुखेड़ी तक 4.151 किलोमीटर लंबी सड़क पर 1.04 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
- गांव काछवा से डेरा पुरबियान रोड तक 2.250 किलोमीटर लंबी सड़क पर 1.24 करोड़ रूपए खर्च होंगे.
- गांव शाहपुर से गांव कलामपुर रोड़ तक 1.650 किलोमीटर लंबी सड़क पर 85.22 लाख रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
- करनाल– काछवा- सांबली- कौल सड़क से पुंडरक तक 1.100 किलोमीटर लंबी सड़क पर 22.78 लाख रूपए खर्च होंगे.
इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण
- 1.58 करोड़ रुपये से गांव डाबरी कलामपुर मार्ग.
- कलामपुर से काछवा गांव तक 3.400 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 95.91 लाख रूपए खर्च होंगे.
- काछवा से जरीफाबाद गांव तक 4.320 किलोमीटर लंबी सड़क पर 2.19 करोड़ रूपए खर्च होंगे.
- गांव घोघडीपुर से पिंगली तक 2.300 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 1.13 करोड़ रूपए.
- गांव काछवा से बहलोलपुर तक 4.100 किलोमीटर लंबी सड़क पर 1.34 करोड़ रूपए.