करनाल । सीएम सिटी करनाल के गांव कमालपुर में दो दिन पहले हुई पांच साल के मासूम की हत्या का रहस्य अभी तक नहीं सुलझ पाया है. हालांकि पुलिस ने मृतक बच्चे यश के चचेरे ताऊ, ताई और दादी को हिरासत में लिया हुआ है और पुछताछ चल रही है. इस हत्या के पीछे तांत्रिक विद्या की आंशका जताई जा रही है. बता दें कि पांच साल के मासूम यश का शव पड़ोसियों की छत से बरामद हुआ था.
एसएसपी ने कहा है कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पहले सिर पर चोट मारी गई थी और उसके बाद गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस जघन्य कृत्य में संलिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस अपनी तरफ से पांच साल के मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी.
वहीं इस मामले को लेकर करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एक पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. जो लोग हिरासत में लिए गए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है और जो भी इस मामले में निकलकर सामने आएगा वह बता दिया जाएगा.
कैसे मिला बच्चे का शव
6 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसन कौशल्या को पशुओं को चारा डालने के दौरान छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो यश की चाची ने टीन पर बच्चे को पड़ा देखकर चिल्लाना शुरू किया. देखने पर पता चला कि यश को मारकर फेंका गया था.
क्या हैं पूरा मामला
बता दें कि 5 अप्रैल को पांच वर्षीय मासूम बच्चा यश दुकान पर ख़ाने की चीज लेने के लिए गया था लेकिन वापिस नहीं लौटा. बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बच्चे को भीख मांगने वाले बाबा ने उठाया है. पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें एक बाबा नजर आ रहा है और उसकी झोली काफी बड़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में शक जताया जा रहा है कि इस बाबा ने ही बच्चे को किडनैप किया था लेकिन एक दिन बाद बच्चे की लाश मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!