करनाल | हरियाणा के करनाल जिले की बेटी प्रियंका ने दिल्ली न्यायिक सेवा की परीक्षा पास की है. प्रियंका मधुबन क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दीवान सिंह की बेटी हैं जो मां की प्रेरणा और पिता के आशीर्वाद से आगे बढ़ी और सफलता की बुलंदियों को छुआ. सफलता के बाद प्रियंका ने कहा कि कम उम्र में शादी होने की वजह से उनकी मां ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाईं. मैंने उनके सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की.
प्रियंका को 59वीं रैंक मिली
करनाल के आरके पुरम की रहने वाली प्रियंका ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली है. अब वह जज बनेंगी. इस परीक्षा में प्रियंका को 59वीं रैंक मिली थी. नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर भी परिवार को बधाई देने पहुंचे.
सुनें… प्रियंका की जुबानी सफलता की कहानी
प्रियंका ने कहा कि उनकी मां की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी इसलिए वह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाईं, वह मुझमें अपने सपने देखती थीं और हमेशा मुझे प्रेरित करती थीं कि बेटा कुछ करो, आगे बढ़ो, मैं रोज तैयारी कर रही थी. यह मेरा दूसरा प्रयास था और इस प्रयास में मैंने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है. प्रियंका ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगी और न्याय और सच्चाई का साथ देते हुए फैसले देंगी.
पिता क्राइम ब्रांच में हैं इंस्पेक्टर
प्रियंका के पिता हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनकी बेटी उनका नाम रौशन कर रही है. उन्होंने कहा कि बेटियां ही सबकुछ होती हैं. मैंने हमेशा बेटियों को पढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
प्रियंका के परिवार में खुशी की लहर
नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल भी बधाई देने पहुंचे. जब से रिजल्ट आया है, घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, फोन लगातार आ रहे हैं. वहीं, प्रियंका की बहन नेहा भी काफी खुश हैं, उनका कहना है कि वह अपनी बड़ी बहन से बहुत कुछ सीखती हैं और अब उन्हें सीए का फाइनल एग्जाम देना है और घर में बहुत खुशी है.
मां ने कही ये बात
मां इसरो देवी आज सबसे ज्यादा खुश हैं, वह बताती हैं कि वह जीवन में ज्यादा पढ़ नहीं पाईं इसलिए उन्होंने अपनी बेटियों को खूब पढ़ाया और अब बेटी ने सबको खुश कर दिया है, गर्व से महसूस हो रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!