हरियाणा में बेहतर होगी रेल कनेक्टिविटी, नए साल पर इन ट्रेनों की मिल सकती है सौगात

करनाल | हरियाणा में रेल कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ाए जा रहें हैं. नए साल पर हरियाणा को करनाल- यमुनानगर नई रेल लाइन की सौगात मिल सकती है. प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में केन्द्रीय रेल मंत्री को रिमाइंडर भेजा गया है. इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट की रेल कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

RAIL TRAIN

इन प्रोजेक्ट्स की हो रही है रिपोर्ट तैयार

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट वाया बिजवासन-गुरुग्राम, बसई-धनकोट, सुल्तानपुर-फरुखनगर, झज्जर, अस्थल बोहर-रोहतक, डोभ-भाली, हांसी-हिसार एयरपोर्ट के बीच रेलवे कनेक्टिविटी के लिए HRIDC एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रहा है. अभी हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने 1040 करोड़ रुपए का कर्ज HRIDC को दिया है जिसके बाद हरियाणा में सालों से लंबित पड़े रेल प्रोजेक्ट्स को सिरे चढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सिरसा से चंडीगढ़ चलेगी सीधी ट्रेन

हरियाणा सरकार की ओर से हिसार-भिवानी-रोहतक-पानीपत-अंबाला होते हुए सिरसा से चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाने के लिए उत्तर रेलवे से अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में रेल संपर्क विस्तार के लिए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस कॉरिडोर में सोहना से पलवल तक 17 स्टेशनों वाली एक नई दोहरी रेल लाइन बादली, मानेसर और सोहना से होकर कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलेगी. इस रेलवे लाइन की लंबाई 130 किलोमीटर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit