ये है हरियाणा के महाबली, पहनते हैं 18 नंबर का जूता, जानिए इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

करनाल । भीम के नाम से मशहूर और 7 फुट 5 इंच लंबे महाबली ने बताया कि कभी वह अपनी लंबाई को लेकर हीन भावना के शिकार थे, लेकिन आज उन्हें इस पर गर्व महसूस हो रहा है. जब लोग उन्हें देखते हैं तो उनके करीब आते है. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए,  हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.

KARNAL BHEEM NEWS

महाबली करनाल के मधुबन पुलिस अकादमी में है तैनात 

रविवार को द्रोणाचार्य अवॉर्डी कृष्ण हुड्डा की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महाबली पहुंचे और उन्होंने सब को अपनी ओर आकर्षित किया. राजेश मूल रूप से नारायणगढ़ के समीप ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते है. फिलहाल वह करनाल के मधुबन पुलिस अकादमी में तैनात है. उन्हें सड़कों के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस जिम्मेदारी के तहत ही व राहगीरी व अन्य क्रियाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

7 फुट 5 इंच के महाबली को 18 नंबर का जूता आता है 

2012 में वह हरियाणा पुलिस में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्हें कुश्ती खेलने के लिए जापान जाने का अवसर भी मिला था. वहां लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. आज भी देश के जिस हिस्से में रह जाते हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की लंबाई 5 फुट 4 इंच है. बच्चों व परिवार के अन्य जनों की हाइट भी सामान्य है.  वह एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं. इसलिए उन्हें खेतों और गांवों से काफी लगाव है. उन्होंने बताया कि द ग्रेट खली उनके काफी अच्छे दोस्तों में से एक है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

वे अक्सर मिलते रहते हैं. हरियाणा के ही एक अन्य ऐसे व्यक्ति के बारे में भी उन्हें पता चला कि उनकी लंबाई भी 7 फुट से अधिक है. ऐसे में उनका प्रयास है कि कभी वे तीनों मिले, ताकि लोगों को यह नजारा देखकर खुशी मिल सके. राजेश के पांव में 18 नंबर का जूता आता है. यह जूता उन्हें विदेश से विशेष आर्डर पर काफी महंगी रेट पर मंगवाना पड़ता है. कस्टम ड्यूटी के कारण उन्हें तकरीबन ₹14000 में जूता खरीदना पड़ता है. इसी तरह कभी उन्हें आवागमन करना होता है तो बसों और गाड़ियों में इतनी अधिक लंबाई होने के कारण उन्हें प्रवेश से वंचित रहना पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit