हरियाणा में CM कुर्सी को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, बताया किसका फैसला मानेंगी

करनाल | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana  Assembly Election) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनावी रण में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता राहुल गांधी करनाल के असंध से पार्टी प्रत्याशी शमशेर गोगी के जनसमर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करने पहुंचे.

kumari selja

हाईकमान का फैसला स्वीकार

इस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होने पर मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगा और यह निर्णय सबको स्वीकार्य होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के चुनाव की कांग्रेस में एक व्यवस्था है और इसका पालन हरियाणा में भी होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनावों में मिली हार पर कांग्रेस ने तैयार की प्रारंभिक रिपोर्ट, हुएं चौकाने वाले खुलासे

मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला हमेशा आलाकमान करता है. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होती है, जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाता है कि मुख्यमंत्री चुनने के लिए आलाकमान अधिकृत है. अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला सबको स्वीकार्य होगा.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

अपनी नाराज़गी को लेकर कही ये बात

कुमारी शैलजा ने कहा कि वह अपनी पार्टी से कभी दूर नहीं थीं और कभी हो भी नहीं सकतीं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के पास हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है उसे अपने 10 साल के कुशासन का जवाब देना होगा.

बीजेपी पर साधा निशाना

शैलजा ने उनकी नाराजगी की अटकलों को लेकर भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर से कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं हैं. वो कांग्रेस की तरफ देखते हैं कि उन्हें मुद्दा मिले. कांग्रेस उनको मुद्दा देने वाली नहीं है. उन्हें 10 साल के कुशासन का जवाब देना है. उनका कहना था कि रही बात मेरी, तो मैं कांग्रेस से कभी दूर नहीं थी और कभी हो भी नहीं सकती हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit