करनाल | हरियाणा में जगह- जगह पर अपने लोकसभा प्रत्याशियों का विरोध झेल रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब सूबे के सरपंचों ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को करनाल में हुई सरपंच एसोसिएशन की बैठक में फैसला लिया गया है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा का विरोध करेंगे और उनके उम्मीदवारों की गांवों में एंट्री नहीं होने देंगे.
ताकत दिखाने का समय
करनाल में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर समैण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरपंचों ने प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सरकार पर पंचायतों के अधिकार समाप्त करने के आरोप जड़े हैं. सभी ने एक स्वर में कहा कि पंचायतों के अधिकार छीने जाने से गांव में सरपंच विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि चुनावों में सरपंच BJP- JJP को अपनी ताकत दिखाए.
इंडिया गठबंधन को समर्थन
सरपंचों ने ऐलान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में सरपंच बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशियों का डटकर विरोध करेंगे और उन्हें गांवों में नहीं घुसने देंगे. इसके साथ ही, सरपंच एसोसिएशन ने लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन देने की भी घोषणा की.
प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैण ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार में भागीदार रही जजपा का अब कोई जनाधार नहीं बचा है. ऐसे में अब सरपंच बीजेपी को हराने के लिए गांव- गांव जाकर लोगों को सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरपंच एसोसिएशन द्वारा करनाल में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन का समर्थन किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!