करनाल | हरियाणा के करनाल स्थित PWD रेस्ट हाउस में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट प्लान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में दूसरा चरण 5 जनवरी से शुरू होगा. 6 जनवरी को राहुल गांधी की पदयात्रा पानीपत पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.
कोहंड से शुरू होगी यात्रा
कुलदीप शर्मा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का चरण 7 जनवरी को सुबह साढ़े पांच बजे कोहंड से शुरू होगा और शाम को ही उनकी पदयात्रा करनाल शहर से होते हुए NDRI चौक पहुंचेगी. जिसके बाद यात्रा 8 जनवरी को शाम साढ़े 5 बजे शामगढ़ से शुरू होगी जिसका समापन समानाबाहु जाकर होगा. साथ ही, उन्होंने बताया कि कुल 64 जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
खेल मंत्री पर साधा निशाना
इस दौरान खेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार के खेल मंत्री गेम खेल रहे हैं. इस सरकार में युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. केवल इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार हो रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. राहुल गांधी की यात्रा देश में फैली नफरत को दूर करने की है. यह यात्रा देश में आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दे रही है.
कबड्डी का मैच भी देखेंगे राहुल गांधी
कुलदीप शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को खेलों से काफी लगाव है. उसी को देखते हुए मधुबन के पास एक जगह चिन्हित की गई है, जहां दौरे के दौरान राहुल गांधी कबड्डी मैच भी देखेंगे. कबड्डी का खेल हरियाणा की शैली का प्रतिनिधित्व करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!