करनाल | हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. सूबे के करनाल जिले के कैमला गांव के बेटे ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आर्मी जवान बलराज पंवार पेरिस ओलम्पिक गेम्स में नौकायन रोविंग (M- 1X) में अपना दमखम दिखाएगा. महज चार साल की कड़ी मेहनत ने बलराज को ओलम्पिक गेम्स जैसे प्लेटफार्म पर पहुंचा दिया है. परिजनों समेत सभी ग्रामीणों को उम्मीद है कि बलराज ओलम्पिक गेम्स में पदक जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन करेगा. उनकी इस उपलब्धि पर घर में खुशियां छाई हुई है.
2018 में ज्वाइन की आर्मी
बलराज पंवार साल 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और फौज में रहने के दौरान ही उसकी नौकायन खेल में रूचि बन गई. चीन में रहते हुए बढ़िया प्रशिक्षण प्राप्त कर बलराज साउथ कोरिया के लिए चयनित हुआ और वहां पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए ओलम्पिक कोटा हासिल कर इतिहास रच दिया.
नेशनल खेलों में जीते गोल्ड मेडल
बलराज के भाई ने बताया कि वह दो हजार मीटर रोविंग में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता रह चुका है. साल 2022, 2023 और 2024 में हुए नेशनल खेलों में बलराज ने लगातार तीनों बार गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. ओपन स्प्रिंट 500 मीटर में भी बलराज ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. भाई ने कहा कि चार साल में उसने ओलम्पिक गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया और यह हमारे लिए गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि हमारा भाई बलराज ओलम्पिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाएगा.
शब्दों में बयां नहीं कर सकते खुशी
बलराज पंवार की मां कमला देवी ने कहा कि बेटे के ओलम्पिक खेलों में सिलेक्शन की इतनी खुशी है कि शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. अब बेटे से ओलम्पिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद रहेगी. यह देश के लिए गौरव की बात है और हम सबको उम्मीद है कि वह ओलम्पिक में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाएगा. खुशी की इस घड़ी में बलराज की मां ने अपने स्वर्गीय पति को याद करते हुए कहा कि अगर आज वो जिंदा होते तो खुशी से झूम उठते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!