हरियाणा की इस चीनी मिल ने जारी किया मोबाइल ऐप, गन्ना किसानों को घर बैठे मिलेगी तमाम सुविधाएं

करनाल | हरियाणा के गन्ना किसानों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. दि सहकारी चीनी मिल करनाल ने चीनी मिल में आकर गन्ना बेचने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. अब किसान घर बैठे देख पाएंगे कि चीनी मिल के यार्ड में किस समय कितनी ट्रालियां हैं, कब उन्हें गन्ना लेकर आने में आसानी होगी. इतना ही नहीं, वह घर बैठे ही मिल में गन्ना लाने के लिए ऑनलाइन टोकन भी ले सकेंगे.

kisan 3

कुल मिलाकर अब किसानों को गन्ना तुलवाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए चीनी मिल ने पहली बार मोबाइल ऐप जारी किया है. वहीं, जो किसान मोबाइल चलाना नहीं जानते उनके लिए मिल गेट पर सहायता केंद्र स्थापित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

बता दें कि चीनी मिलों में गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को लंबी लाइन से जूझना पड़ता है. उन्हें अपनी बारी के लिए दो से तीन दिन तक भी इंतजार करना पड़ता था. अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यस्तता के चलते किसानों को ये भी जानकारी नहीं मिल पाती थी कि आखिर उनका नंबर कब आएगा, लेकिन अब किसानों की इस बड़ी मुश्किल को मोबाइल ऐप ने आसान बना दिया है.

घर बैठे यार्ड पर रख सकेंगे नजर

चीनी मिल ने एसीएमई गन्ना करनाल (Acme Ganna Karnal) नाम का मोबाइल ऐप जारी किया गया है जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस मोबाइल ऐप को क्लिक करते ही किसान कोड व पासवर्ड मांगा जाएगा, जिसे डालते ही ऐप खुल जाएगा. चीनी मिल द्वारा किसान को कोड जारी किया जा रहा है और जो पासवर्ड है, वह उसके अकाउंट के आखिरी चार अंक हैं. इससे किसान घर बैठे ही चीनी मिल के यार्ड की स्थिति जान सकेंगे और अपनी सुविधानुसार मिल में आकर गन्ना तोल करा सकेंगे उन्हें यहां लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

मोबाइल ऐप में खुलेगी ये श्रेणियां

पहली श्रेणी: इसमें किसान की पूरी जानकारी होगी. नाम, रकबा, गन्ना, पर्ची, फोन नंबर, अकाउंट नंबर आदि को देखकर चेक कर सकेंगे.

द्वितीय श्रेणी: इसमें एक बिंडो खुलेगी, जिसमें चीनी मिल में कितने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हैं, कितने 100 क्विंटल वाले हैं और कितने 60 क्विंटल वाले हैं. यार्ड में कौन सी लाइन में कितने ट्रैक्टर- ट्राली हैं और कितने यार्ड खाली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

तृतीय श्रेणी: इस श्रेणी में किसानों को अपनी पर्चियों की जानकारी मिलेगी. मिल ने कब- कितनी पर्ची किसान को जारी की है, अगली पर्ची कब जारी की जाएगी. पर्ची की तिथि को लेकर किसान अपने गन्ने की छिलाई आदि करा सकेंगे.

चतुर्थ श्रेणी: इस श्रेणी में किसान मिल में गन्ना लाने के लिए घर बैठे ही अपना टोकन ले सकेंगे. टोकन नंबर इसी ऐप के माध्यम से उनके फोन पर पहुंच जाएगा. उनका नंबर कितनी देर में आएगा, उनका टोकन में यार्ड में किस लाइन का है, उस लाइन में उसका कौन सा नंबर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit