करनाल | हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में इंद्री के नज़दीक गांव कादराबाद में किसान आंदोलन में किसानों का साथ देने के लिए अब गांव के लोगों ने भाजपा और जे जे पी से जुड़े नेताओं का गांव में प्रवेश को बैन कर दिया है. ऐसे में गांव के लोगों द्वारा एक पंचायत का आयोजन करने के बाद सहमति से गांव के बाहर बैनर लगा दिया गया है , जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि जेजेपी (JJP) और बीजेपी ( BJP) के लोगों के इस गांव में आने पर उनकी छितर (जूतों) परेड की जा सकती है, यह स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है.
“जो किसानों की बात करेगा, वही गांव में बढ़ेगा..” गांव के चारों ओर लगे ऐसे बैनर
गांव कादराबाद के ग्रामीणों ने अपने गांव के बाहर एक बैनर टांग दिया है जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि “जो किसानों की बात करेगा, वही गांव में बढ़ेगा..” इस गांव के लोगों ने कुछ अनोखे तरीके से किसानों को समर्थन देने का तय किया और उसे पूर्ण भी किया है. ऐसे में किसानों ने भी अपना पक्ष रखते हुए साफ़ तौर पर कहा गया है कि किसानों के हितों की बात की आड़ में जो नए तीन कृषि कानून लागू किए हैं, वह किसान के बिल्कुल भी हक में नहीं है, उन्हें अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अब नहीं रंग लाएगा ,हरियाणा सरकार का कोई भी षड्यंत्र..
केवल इतना ही नहीं इन सभी कानूनों के विरोध में रोष प्रकट करते हुए किसानोंकिसानों को एक और सरकार के द्वारा आंतकवादी कह कर उन्हे ठेस पहुंचाई जा रही है और वहीं दूसरी ओर उग्रवादी और खालिस्तानी का दर्जा दिया जा रहा है. ऐसे विभिन्न विभिन्न तरीकों से किसानों का अपमान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों में फूट डालने की साजिश को प्रतिदिन नए मोड़ दे रही है.
किसानों ने कहा, अब हरियाणा सरकार का पूर्ण रूप से किया जाएगा बहिष्कार
हालांकि, एक तरफ़ किसान कुलदीप जी का कहना है कि किसान सरकार के किसी भी षड्यंत्र को अब किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने देंगे. किसानों ने पूर्ण रूप से अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सरकार की इन नीतियों के विरोध में जेजेपी और भाजपा के नेताओं का अब चारों ओर से जल्द ही बहिष्कार किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!