करनाल | हरियाणा की मनोहर सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में नए एक्सप्रेसवे और हाइवे का जाल बिछा रही है. इन नए सड़क मार्गों के निर्माण में जहां लोगों का सफर आरामदायक हो रहा है तो वहीं लोगों की जेबें भी ढीली हो रही है. इन हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए वाहन चालकों को अच्छा- खासा टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है. वहीं, टोल टैक्स की दरों में निरंतर बढ़ोतरी से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.
इस हाइवे पर बढ़ी टोल दरें
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जालंधर से पानीपत नेशनल हाईवे (NH- 44) पर लाडोवाल टोल प्लाजा, करनाल जिले में घरौंडा टोल और अंबाला में घग्गर टोल पर शनिवार से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. अब लोगों को इन टोल प्लाजा पर पहले की बजाय अधिक टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.
इन टोल प्लाजा पर डबल क्रॉस करने पर अब 80 रूपए अधिक चुकाने होंगे. जालंधर से पानीपत तक 328 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर लाइट मोटर व्हीकल (कार, जीप व वैन) को 510 रुपये टोल टैक्स अदा करना होगा.
बता दें कि लाडोवाल टोल प्लाजा से गुजरने के लिए पहले कार, जीप व वैन के लिए 165 रुपये टोल टैक्स का भुगतान करना होता था जिसे अब बढ़ाकर 215 रुपये कर दिया गया है. नेशनल हाईवे पर यहां सबसे ज्यादा टोल टैक्स वसूल किया जाता है. नया टोल टैक्स लागू होने पर कार चालकों को 50 रूपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!