करनाल | केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के करनाल दौरे पर हैं जहां उन्होंने मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान किया. गृहमंत्री शाह ने राष्ट्रपति कलर को DGP पीके अग्रवाल को सौंपा. इस झंडे के बीच में चमकीले सुनहरे रंग में ‘हरियाणा पुलिस’ लिखा हुआ है, जिसके उपर अशोक स्तंभ भी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए भी गौरवमई पल है कि मुझे हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान करने का अवसर मिला है.
केन्द्रीय गृहमंत्री ने हरियाणा पुलिस को ‘धाकड़’ शब्द कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर हरियाणा पुलिस सबसे आगे रहती है. चाहे वो VIP सुरक्षा का मामला हो या फिर लंबे आंदोलनों में व्यवस्था बनाए रखना हो. हरियाणा पुलिस ने हमेशा अपने धैर्य, संयम और साहस का परिचय दिया है. कोरोना काल में हरियाणा पुलिस का योगदान बेहद ही सराहनीय रहा था.
उन्होंने हरियाणा सरकार की Dial 112 सेवा की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में जरूरतमंद को पुलिस सहायता देना वाकई सराहनीय कार्य है. हरियाणा में 29 साईबर थाने और सैकड़ों साइबर डेस्क स्थापित हैं, यह किसी भी राज्य के लिए गौरवशाली बात है. उन्होंने कहा कि CCTNS और IOCJS दोनों विषयों में पूरे देश में हरियाणा पुलिस को सम्मान मिल चुका है.
हैफेड के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी
सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश को आज सहकारिता विभाग की 6 सौगातें मिली हैं. इनमें पानीपत शुगर मिल में एथनाल प्लांट, एग्रो मॉल, सांझी डेयरी जैसे प्रोजेक्ट हरियाणा को मिले हैं. पिछले 2 वर्षों में हैफेड का एक्सपोर्ट बढ़ा है, देश में हरियाणा 5वें नंबर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि यहां के बासमती को विदेश में अलग पहचान मिली है.
हरियाणा पुलिस के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज उन्हें ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ प्रदान किया जा रहा है। करनाल में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। https://t.co/KdnuEOIuSd
— Amit Shah (@AmitShah) February 14, 2023
एग्रो मॉल के निर्माण पर अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल और सहकारिता मंत्री बनवारी लाल की तारीफों के पुल बांधे. हरियाणा सरकार द्वारा इस एग्रो मॉल को हैफेड को सौंप दिया गया है और अब यह एग्रो मॉल हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस के नाम से जाना जाएगा. इस एक्सपोर्ट हाउस की विधिवत शुरुआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान्न के निर्यात से जुड़े कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो जाएंगे.
पुलिस में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी
वहीं, इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के लिए आज गौरव का दिन है. उन्होंने हरियाणा पुलिस के जवानों को राष्ट्रपति कलर मिलने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस आनलाइन सेवा से लेकर अत्याधुनिक हथियारों तक हर व्यवस्था पर मजबूत है. साईबर क्राइम रोकने के लिए साईबर थाने बनाए गए हैं और हरियाणा में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में लगातार गिरावट आई है. खट्टर ने कहा कि अभी पुलिस विभाग में महिलाओं की संख्या का आंकड़ा सिर्फ 9% है जिसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना हमारा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!