करनाल | हरियाणा सरकार की प्रोत्साहन नीति की बदौलत आज सूबे के किसान बागवानी और आर्गेनिक खेती की ओर तेजी से आगे बढ़ रहें हैं. किसानों को समझ आने लगा है कि यदि आमदनी में इजाफा करना है तो नई तकनीकों, नए तौर- तरीकों और बागवानी फसलों की ओर रुख करने की जरूरत है.
जलवायु परिवर्तन से फसलों में नुकसान के बीच किसान अब बागवानी में रुचि ले रहे हैं. इन फसलों से अधिक उत्पादन हासिल करने में आधुनिक तकनीकें मददगार साबित हो रही हैं. इसी तरह का उदाहरण करनाल जिले के एक किसान ने पेश किया है, जिसकी अब चौतरफा तारीफ हो रही है. खेती में उनकी नई सोच अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है.
रूफटॉप- फार्मिंग में किया कमाल
करनाल के रहने वाले किसान रामबिलास ने रूफटॉप- फार्मिंग में कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपने घर की छत पर फल- सब्जी की खेती की है. उनके पास ड्रैगन फ्रूट, सेब, पेठा, टमाटर, घिया और कई तरह के के फल व सब्जी मिल जाएंगे. उन्होंने बताया कि बागवानी खेती का उन्हें शौक था. पिछले करीब 5 सालों से उन्होंने अपने घर में ही सब्ज़ियां व फलों की खेती शुरू की. 8 गमलों से शुरुआत की थी और अब उनके पास 5 हजार से ज़्यादा गमलों में फल व सब्ज़ियों के पौधे हैं.
ऐसे आया मन में विचार
रामबिलास ने बताया कि बाजार से आने वाली सब्जियां व फलों में अंधाधुंध रासायनिक केमिकल व रंगों का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में उन्होंने इस जहर से बचने के लिए घर पर ही फल व सब्जियां उगाने का विचार बनाया. शुरुआत में कुछ गमलों में पौधे लगाए तो बेहतर परिणाम मिलने लगा. धीरे- धीरे गमलों की संख्या बढ़ती चली गई और आज वे रूफटॉप फार्मिंग के एक्सपर्ट हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि वह सप्ताह में दो दिन लोगों को इस तरह की बागवानी की ऑनलाइन सलाह भी देते हैं. अगर किसी का पौधा खराब होता है या उसे अच्छे से कैसे उगाना है. इस बारे में वह ऑनलाइन सलाह देते हैं. घर की छत पर फल व सब्ज़ियां कैसे उगाई जाए, इस बारे में भी वह सम्पूर्ण जानकारी किसान साथियों को बताते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!