करनाल । सोमवार को हरियाणा में फल-सब्जियों की नई कीमतें जारी हुई है. आलू-प्याज और टमाटर समेत हरी सब्जियों के दामों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि सब्जियों की कीमत में गिरावट से आमजन को राहत मिली है लेकिन मांग अधिक होने के कारण कीमतों में उतनी भी गिरावट दर्ज नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए थी.
फिलहाल सब्जियों की कीमत में गिरावट से आमजन का रसोई का बिगड़ा बजट कुछ हद तक काबू में आया है. वहीं दूसरी ओर फलों के दामों में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है लेकिन संभावना जताई गई है कि आने वाले दिनों में फलों की कीमतों में गिरावट दर्ज होगी. इन दिनों मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार देखने को मिल रहा है. लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने और दूसरे प्रदेशों से आवक पूर्ति होने से आमजन को राहत मिलती दिख रही है.
हरियाणा की मंडियों में टमाटर जो कुछ समय पहले तक आम आदमी की थाली से गायब हो गया था, अब 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं गोभी और शिमला मिर्च का भाव 40 रुपए प्रति किलो तक चल रहा है. आलू-प्याज जो कुछ दिन पहले तक 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वो अब 10 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
सोमवार को हरियाणा में सब्जियों के दाम
सब्जी दाम
मटर 40 रुपये
गोभी 40 रुपये
टमाटर 30 रुपये
आलू 12 रुपये
प्याज 35 रुपये
शिमला मिर्च 50 रुपये
अदरक 40 रुपये
फ्रांस बीन 60 रुपये
बथुआ 20 रुपये
मशरूम 80 रुपये
हरी मिर्च 100 रुपये
भिंडी 100 रुपये
पुदीना 30 रुपये
मूली 5 रुपये
खीरा 35 रुपये
पालक 10 रुपये
धनिया 20 रुपये
मेथी 30 रुपये
नीबू 40 रुपये
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी फलों की मांग ठीक-ठाक बनी हुई है. सर्दियों के मौसम में सिजनल फल के तौर पर अमरूद लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. वहीं केला, सेब, संतरा समेत अन्य फलों को भी लोग खरीद रहे हैं.