करनाल | हरियाणा में एक दिन की बारिश और तूफान के बाद से ही अब मौसम खुश्क रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. आने वाले अगले चार दिनों तक लगातार यह मौसम खुश्क रहेगा, ऐसा कहा जा सकता है कि ठंड बढने के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 16 नवंबर को कई जगहों पर बारिश हुई थी और साथ ही साथ ओले भी गिरे है. इस कारण से बहुत किसानों को काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था, किन्तु अब कहा जा रहा है कि अब मौसम खुश्क रहेगा.
मौसम विभाग ने लगाया अनुमान
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग की ओर से जारी किए मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश में 20 नवंबर तक मौसम में इसी तरह से खुश्की नज़र आ सकती है. उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने के कारण से अब रात के समय में तापमान में काफी ज्यादा बदलाव नज़र आए हैं. यही कारण है कि मौसम के तपमान ने गिरावट से ही सुबह सुबह हल्की धुंध छाने की सम्भावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के द्वारा यह अनुमान 20 नवंबर तक के लिए जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक़ अब धीरे धीरे तपमान में और भी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकती है.
किसानों को हुआ नुकसान
एक तरफ़ किसानों की फसलों की बिजाई के समय शुरू हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण और ओले गिरने की वजह से, केवल किसानो के लिए इस समय चिंता काफ़ी ज्यादा बढ़ गई है. पूरे प्रदेश के कई स्थानों में बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि अचानक होने की वजह से फसलों को बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है. एक तरफ़ सरसों की उत्पाद करने वाले किसानों को ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. गेंहू का उत्पाद करने वाले किसानों को भी मौसम के इस अचानक आए बदलाव से काफ़ी ज्यादा नुकसान हुआ है. इस समय अब किसानों को एतिहात बरतने की अती आश्यकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!