WiFi Chaupal: हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश को बड़ी सौगात, जाने

 करनाल | आज के समय में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है और इसी के साथ आज सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल पहुंच कर वाई फाई चोपाल के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की. शहरों के साथ साथ गांवों को भी आज के समय में स्मार्ट बना दिया गया है. सी एम मनोहर लाल खट्टर जी का कहना है कि आज के समय में कोई भी शिकायत या कोई भी फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

Haryana CM Press Conference

ऑनलाइन हुए सभी पोर्टल 

इस सत्र में सरकार द्वारा हर गांव व शहर में सीएसई सेंटर और वी एल ई को लाइसेंस दे दिया गया है. आज के समय में एक सी एस सी सेंटर वाला व्यक्ति लगभग ₹80000 प्रति महा तक कमा लेता है. कारण केवल यही है कि सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओ की जानकारी ऑनलाइन माध्यम ही उपलब्ध करवाई जाती है, सभी प्रकार के सरकारी फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाते हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सभी प्रकार की योजनाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर शो किया जाता है जिससे गांव वालों तक पहुंचने वाली योजना की जानकारी उन्हे सबसे पहले ही उनके घर बैठे प्राप्त हो जाती है.

किसानो के लिए जरुरी ” मेरी फसल मेरा ब्योरा “

मेरी फसल मेरा ब्योरा के अंतर्गत अगर किसान सी एस सी सेंटर में जाकर अपनी जानकारी जमा करवाता है, तो उसे ₹50 प्रति एकड़ के हिसाब से सरकार द्वारा पैसे दिए जा रहे हैं. इस योजना पर सी एम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आधे से ज्यादा किसानों ने पिछली बार रजिस्टर कराया था और जो किसान रहे गए थे उन्हें मंडियों में अपनी फसल बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. किंतु, अब एक बार फिर से उनके लिए यह पोर्टल दोबारा से खोला जा रहा है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सरपंचों से किया निवेदन

अंत में सी एम मनोहर लाल खट्टर ने सभी सरपंच से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आयोजित की गई मीटिंग में निवेदन करते हुए कहा कि सरकार जिस भी योजना को शुरू करती है, कृपया उसमें सभी गांव के लोगों का आवेदन करवाएं. अन्यथा, बाद में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सरकार द्वारा ऐसी योजनाओ को लोगो के हित के लिए ही शुरू किया जाता है.

गढ़पुर खालसा बना पहला स्मार्ट गांव

सरकार द्वारा पहले से 225 पंचायतों में वाई फाई की सुविधा दी जा चुकी है, आज और पंचायतों को भी वाई फाई सुविधा में जोड़ा गया है, अब तक कुल मिलाकर 288 ग्राम पंचयतों को वाई फाई की सुविधा से जोड़ा जा चुका है. गढ़पुर खालसा ऐसा पहला गांव है , जहां वाई फाई की सुविधा को शुरू किया गया था. आज के समय में इस गांव में 80 से ज्यादा लोगों के घरों में वाई फाई के कनेक्शनों का वितरण किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सभी के हित में होगा काम

बैठक का समापन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने सभी सरपंचों व वी एल ई के साथ wi-fi chopal से सम्बंधित अहम जानकारी को सांझा किया और सभी को इसके उपयोग हेतु शुभकानाएं दी. अंत में कहा कि “अभी मुझे उन 200 गांवो की चिंता है, जहां अभी एक भी सीएसई सेंटर नहीं है” |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit