कुरुक्षेत्र । कोविड-19 कोरोना वायरस विद्यार्थियों और अध्यापकों के पीछे पड़ा हुआ है. कुरुक्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं. इन 54 लोगों में कुरुक्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों से 28 छात्र व दो टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
सभी स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइज करवा रहा है. इसके साथ ही किसी भी प्रकार का संदिग्ध लक्षण दिखाई देने पर स्कूल के अन्य विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर के भी कोरोना टेस्ट करवाए जाने की बात चल रही है.
कुल 8988 मरीज हुए स्वस्थ
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर सुखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिले से कोरोना के 40 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आ गए हैं. आपको बता दें कि अब तक कुरुक्षेत्र में कोरोना के कुल 8988 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं.
अभी भी है जिले में 281 एक्टिव केस
मुख्य बात यह है कि अभी तक कुरुक्षेत्र में 234523 सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 222635 सैंपल की कोरोना से रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 8988 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और दुख की बात है कि 136 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है. इस तरह जिले में कोरोना के 281 एक्टिव केस हैं.
जिले में मिल चुके हैं कोरोना के कुल 9405 केस
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर सुखबीर सिंह ने कहा है कि जिले के अलग-अलग स्थानों से कोरोना संक्रमित 54 नए मामले मिले हैं और 40 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रिचार्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्र में कुल 9405 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!