कुरूक्षेत्र | I.N.D.I.A गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी से शीट शेयरिंग पर सहमति होने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की 4 और हरियाणा की 1 लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. राज्य में आम आदमी पार्टी के हिस्से कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट आई है और अब यहां से AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता चुनावी रण में होंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने दिल्ली में ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वो पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. 2013 में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर आप ज्वाइन करने वाले सुशील गुप्ता को पार्टी ने तब राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किया था.
इन नामों पर किया गया था विचार
बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत हरियाणा सहित कई राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगी. हरियाणा में कुरूक्षेत्र सीट AAP के खाते में आई है. यहां से उम्मीदवार घोषित करने के लिए पार्टी की ओर से 3 नेताओं, जिनमें प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा और कुरूक्षेत्र से ही पार्टी के सीनियर नेता बलबीर सैनी के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन दिल्ली में हुई पीएसी बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर डॉ. सुशील गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई.
कुरूक्षेत्र से करेंगे जीत का आगाज
कुरूक्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर डॉ. सुशील गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन है और धर्मनगरी कुरूक्षेत्र की रणभूमि से आप पार्टी जीत का शंखनाद करेगी. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और सभी 10 लोकसभा सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!