धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से दिल्ली, चंडीगढ़ और हिसार के लिए AC बस शुरू; ये रहेगा शेड्यूल

कुरुक्षेत्र | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. रोडवेज डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं और इन बसों को आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है. वहीं, यात्रियों को उमस और गर्मी भरे सफर से निजात दिलाने के लिए वातानुकूलित बसों का भी संचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

CTU Shuttle Bus

इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़, दिल्ली व हिसार रूट पर एसी बसों का संचालन शुरू किया गया है. विधायक सुभाष सुधा ने उक्त तीनों रूटों के लिए बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में दूरदराज क्षेत्रों से पर्यटक आते हैं. वहीं, दिल्ली, चंडीगढ़ और हिसार से भी बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

उन्होंने बताया कि यात्रियों की पुरजोर मांग पर दिल्ली वाया करनाल, हिसार वाया कैथल तथा चंडीगढ़ वाया पिपली एक-एक बस चलाने के लिए शुरुआत की गई है. ये तीनों बसे नए बस स्टैंड थानेसर से प्रतिदिन चलेंगी. शीघ्र ही 7 और एसी बसें भी बेड़े में शामिल हो जाएगी. उन्हें भी प्रमुख रूटों पर दौड़ाया जाएगा.

महाप्रबंधक सुखदेव सिंह ने बताया कि इन एसी बसों में यात्रियों से एक रुपए 52 पैसे प्रति किलोमीटर चार्ज लिया जाएगा. आम साधारण लोकल बसों में एक रुपए प्रति किलोमीटर और परिवहन की अन्य साधारण बसों में एक रुपए पांच पैसे प्रति किलोमीटर किराया लिया जा रहा है. इन एसी बसों का किराया आम व्यक्ति की जरूरत को देखकर ही निर्धारित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit