हरियाणा में JJP विधायक पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद बड़े भाई ने कहा दुनिया को अलविदा

कुरूक्षेत्र | पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के शुभचिंतकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक रामकरण काला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बुधवार को उनके बड़े भाई रामेश्वर ने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव त्यौड़ा के स्वर्ग आश्रम में किया गया है. इस दौरान बरवाला से पार्टी विधायक जोगीराम सिहाग समेत शाहाबाद क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व पार्टी पदाधिकारियों ने विधायक रामकरण काला के भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

MLA Rameshwar

78 साल की उम्र में हुएं रूखसत

MLA रामकरण काला ने बताया कि उनके बड़े भाई रामेश्वर लगभग 78 साल की उम्र के थे. वो उम्र के लिहाज से होने वाली हल्की- फुल्की बीमारी से पीड़ित थे. वो अपने पीछे अपनी पत्नी और एक शादीशुदा पुत्र को छोड़ गए. उन्होंने कहा कि इस तरह अचानक से भाई का दुनिया को अलविदा कहना पूरे परिवार को गमगीन कर गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

विधायक ने बताया कि दिवंगत रामेश्वर की फूल एकत्रित करने की क्रिया 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को ग्राम त्यौड़ा के स्वर्ग आश्रम में सुबह 10 बजे होगी और रस्म पगड़ी भी इसी दिन उनके निवास स्थान ग्राम त्यौड़ा में होगी.

पिछले सप्ताह माता का हुआ था निधन

बता दें कि अभी पिछले सप्ताह ही 9 अप्रैल को विधायक रामकरण काला की माता जी का स्वर्गवास हुआ था और अब 17 अप्रैल को बड़े भाई का निधन होना विधायक के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए दुःख भरी बात है. घर से बहुत कम समय में दो सदस्यों की मौत से परिवार में गमगीन माहौल बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit