टमाटर के बाद अब प्याज की कीमत ने लगाई आग, नवरात्रों में दोगुना हुआ भाव

कुरुक्षेत्र | देशभर में सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी का हाल- बेहाल कर दिया है. टमाटर के बाद अब प्याज की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और कुछ ही दिनों में भाव दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. रसोई का राजा कहलाने वाला प्याज कुछ दिन पहले तक 20 से 25 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा था लेकिन अब इसका भाव 50 से 60 रूपए प्रति किलो तक हो गया है.

onion

त्योहारी सीजन पर बिगड़ा रसोई का बजट

एकाएक प्याज के दामों में दोगुना बढ़ोतरी से हर कोई सकते में हैं और लोगों का कहना है कि इसी तरह कीमत बढ़ती रही तो वो दिन भी दूर नहीं जब टमाटर की तरह प्याज भी आमजन की पहुंच से बाहर हो जाएगा. लोगों का कहना है कि खाद्य पदार्थों की आसमान छूती कीमतों से पहले ही रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है और अब त्योहारी सीजन पर सब्जियों के बढ़ते दामों ने इसे और प्रभावित किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

लोगों का कहना है कि नवरात्रों में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी हैरान कर देने वाली है जबकि इस दौरान तो रसोई में प्याज का इस्तेमाल ही नहीं होता है. जिस तेजी से प्याज का भाव बढ़ रहा है, उससे ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि इसका हाल भी टमाटर जैसा ही होगा. उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार भी प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने में असमर्थ साबित हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

नया प्याज आने पर कम होगा भाव

सब्जी के थोक विक्रेता नरेश ने बताया कि पुराने प्याज का स्टॉक खत्म हो रहा है, इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जैसे ही मंडियों में नया प्याज आने लगेगा तो भाव कम हो जाएगा. उन्होंने बताया कि नया प्याज दिसंबर के आखिरी हफ्ते में आना शुरू हो जाएगा. एक अन्य थोक विक्रेता ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक से सबसे ज्यादा प्याज आता है. ट्रांसपोर्ट महंगा होने से भी दाम में इजाफा हो रहा है. फिलहाल जितनी मांग है पीछे से प्याज की उतनी सप्लाई नहीं होने से भी रेट में बढ़ोतरी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit