कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले से पहले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, चलाई जाएंगी स्पेशल बसें

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा (9:53, 14 अक्टूबर) के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेले के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें.

PRIVATE BUS

25 अक्टूबर को शाम 4:27 बजे से शाम 6.25 बजे तक सूर्य ग्रहण लगेगा. इस बार कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. इस बार कुरुक्षेत्र में मेला लगेगा. मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं, कुरुक्षेत्र में 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

इस सूर्य ग्रहण मेले में देश-प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग आएंगे. इसे देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. कुरुक्षेत्र मिनी सचिवालय में हुई बैठक में एडीसी ने ब्रह्म सरोवर व समीपवर्ती सरोवर की सफाई व मरम्मत व साफ पानी भरने, कमेला क्षेत्र व मेला क्षेत्र से बाहर जाने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा करने, अस्थाई निर्माण का कार्य लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

पार्किंग स्थल, समतलीकरण, सफाई और बैरिकेडिंग लगाने का आदेश दिया है. बता दें कि इस दिन कुरुक्षेत्र में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है जिस कारण प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की समस्या श्रद्धालुओं को ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit