आवास नवीनीकरण योजना के तहत BPL परिवारों को मिलेंगे 80 हजार रुपये, ऐसे उठाए योजना का लाभ

कुरुक्षेत्र | हरियाणा की मनोहर सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना को लेकर बड़ा बदलाव किया है. कुरुक्षेत्र डीसी शांतनु शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मकान मरम्मत के लिए क्रियान्वित की गई इस योजना का लाभ अब सभी बीपीएल परिवारों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अब तक यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था.

house home

कुरुक्षेत्र डीसी शांतनु शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए सभी बीपीएल परिवारों को 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. हरियाणा आवास नवीनीकरण योजना से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को इस योजना के लिए पात्र बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी बातें

  1. आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए.
  2. आवेदनकर्ता के पास अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और बीपीएल परिवार होने का अपना जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए.
  3. प्रार्थी के पास परिवार पहचान पत्र आईडी, बीपीएल राशन कार्ड नंबर,राशन पत्रिका, एससी/ बीसी जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात होना अनिवार्य है.
  4. आवेदनकर्ता का अपना कम से कम 10 साल पुराना घर होना चाहिए.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इस तरह करें आवेदन

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले haryanascbc.gov.in पर जाकर फार्म डाउनलोड करके उसे भरना होगा. फार्म के साथ उपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स लगाना अनिवार्य है.
  2. उसके बाद ये फार्म आपके नजदीकी CSC सेंटर से ऑनलाइन करवाना है और इसके बाद इस फार्म को अपने जिलें के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा.
  3. आवेदन करते समय कोई भी गलत जानकारी न भरें. सभी डाक्यूमेंट्स की साफ कॉपी संलग्न करें ताकि आपका काम जल्दी हो सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit