कुरुक्षेत्र में आयोजित हुआ दीनबंधु सर छोटूराम जयंती समारोह, मंच से सीएम मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणाएं

कुरुक्षेत्र | धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में किसानों के मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम का 142वां जयंती समारोह मनाया गया. सीएम मनोहर लाल के साथ इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने एक कहानी सुनाकर जाट समाज से इशारों में कहा कि वह उन्हें अपना लें, पैसों की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम किसानों के हितों की बात करते थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

cm khattar

जाट धर्मशाला के लिए घोषणा

सीएम मनोहर लाल ने जाट धर्मशाला के मंच से कई घोषणाएं की. सीएम ने 51 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की. साथ ही, जाट सभा के स्कूल में भी 1.80 लाख रुपए तक के आय वाले परिवारों को सरकार की योजना का लाभ देने की घोषणा की. वहीं, जाट धर्मशाला को छात्रावास बनाने के लिए केडीबी या शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से जमीन की व्यवस्था कराई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

धन्ना भगत की मनाएंगे जयंती

सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में आमजन से धन्ना भगत के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा धन्ना भगत महान विचारक थे. 21 अप्रैल को हर वर्ष धन्ना भगत की जयंती मनाई जाती है. इस बार धन्ना भगत की जयंती भी हरियाणा सरकार मनाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने मंच से संबोधन में बताया कि हमारी सरकार ने राजस्व पटवारियों का वेतन 25 हजार से बढ़ाकर 32,100 रुपए कर दिया है. गन्ने के भाव में प्रति क्विंटल 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं ठंड की वजह से खराब हुई सरसों की फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit