कोरोना: हरियाणा में टीकाकरण के लिए पहुंचीं 14 लाख सिरिंज, कुरुक्षेत्र में किया जाएगा स्टोर

कुरुक्षेत्र । हरियाणा सरकार की तरफ से कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ी है . बता दें कि सोमवार को प्रदेश में टीकाकरण के लिए 14 लाख 6900 सीरीज पहुंच गई है. टीकाकरण के लिए अगले साल आने वाली वैक्सीन कुरुक्षेत्र में स्टोर की जाएगी.

Corona Virus Vaccine

पहले चरण में 65 लाख से अधिक व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन

करनाल स्तिथ केंद्र सरकार उत्तर भारत के मेडिकल स्टोर डिपो से हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को सिरिंज की आपूर्ति हुई है. सोमवार सुबह पंचकूला स्थित स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में दो ट्रकों मे यह सिरिंज पहुंचाई गई है. बता दे कि एक ट्रक में 352 कार्टन में 702900 सिरिंज थी.0.5 एमएल की यह सिरिंज टीकाकरण में इस्तेमाल होगी. टीकाकरण के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.एनएचएम व कुछ स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षित किए जा चुके हैं. पहले चरण में 65 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण का अनुमान है. इसमें 50 साल से अधिक आयु के 58लाख लोग, चार लाख से ज्यादा अग्रणी भूमिका निभा रहे कर्मचारी और पौने दो लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

 वैक्सीन को चंडीगढ़ के स्थान पर कुरुक्षेत्र स्टोर किया जाएगा

प्रदेश सरकार ने केंद्र से सांसदों मंत्रियों व विधायकों को भी पहले चरण में टीकाकरण की सिफारिश की थी. इन्हें टीकाकरण को लेकर केंद्र के निर्देश पर कार्य करना होगा. टीकाकरण के लिए आने वाली वैक्सीन को चंडीगढ़ में स्टोर किया जाना था, लेकिन अब उसे कुरुक्षेत्र में स्टोर किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

चंडीगढ़ में तकनीकी दिक्कतों के कारण भंडार को टाला गया है.कुरुक्षेत्र में भंडारण के बाद वैक्सीन को चंडीगढ़,गुरुग्राम, हिसार, रोहतक स्थित कोल्ड चैन में भंडारण के लिए भेजा जाएगा. उसके बाद जिलों में टीकाकरण की आपूर्ति की जाएगी. देश में लगाई जाने वाली वैक्सीन पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट व भारत बायोटेक कंपनी बना रही है. हरियाणा में आई टीकाकरण के लिए सिरिंज 2022 और 2024 तक वैद्य है. 2018 में बनी सिरिंज नवंबर 2022 में एक्सपायर होनी है. वहीं 2019 में बनी वैक्सीन अप्रैल 2024 में एक्सपायर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit