कुरूक्षेत्र | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरूक्षेत्र के राम भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा (Kurukshetra to Ayodhya Bus) का संचालन शुरू किया गया है. बता दें, मंगलवार से शुरू हुई इस बस सेवा को निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये रहेगा रूट और टाइम टेबल
अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने पर राम भक्तों में खुशी की लहर छाई हुई है. अब कुरूक्षेत्र का श्रीकृष्ण की कर्म नगरी मथुरा और अयोध्या की राम नगरी से सीधा जुड़ाव हो गया है. यात्रियों की मांग पर पिछले काफी समय से कुरुक्षेत्र डिपो की ओर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू किए जाने के लिए पत्राचार किया जा रहा था.
बता दें, धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पंचायत भवन से यह बस सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या के लिए रवाना होगी. यह बस सीतापुर, बरेली और लखनऊ रूट से होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी.
अयोध्या के लिए मुफ्त होगी यात्रा
निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि अयोध्या में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ योजना शुरू की गई है, जिसके तहत अब नि:शुल्क रोडवेज की एसी बस के माध्यम से अयोध्या धाम की यात्रा करवाई जा रही हैं. अब श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. इसके लिए यात्रियों के ठहरने से लेकर अन्य व्यवस्था भी की गई हैं. उन्होंने बताया कि राम नगरी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करना प्रदेश सरकार का सराहनीय क़दम है.
बस में मिलेगी कई सुविधाएं
अयोध्या धाम के लिए बस में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि इसमें राम भक्तों के लिए काफी अच्छी सुविधाएं प्रदान की गई है. बस में एसी के साथ- साथ जलपान की व्यवस्था की गई हैं. इसके साथ एक किट भी प्रदान की जा रही हैं. रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए अयोध्या के लिए सीधी एसी बस सेवा संचालित की गई है, जिसके माध्यम से राम भक्त अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!