हरियाणा में पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला, 50 करोड़ की रिश्वत से जुड़ा था सवाल

कुरूक्षेत्र | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला शनिवार को धर्मनगरी कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी पाला राम सैनी का नामांकन दाखिल करवाने कुरूक्षेत्र पहुंचे थे. यहां एक मीडियाकर्मी ने उनसे 50 करोड़ रूपए की रिश्वत का सवाल पूछा तो चौटाला भड़क उठे.

Dushyant Choutala 1

कानूनी कार्रवाई होगी

50 करोड़ रूपए का सवाल पूछने पर पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर आपके पास कोई अकाउंट है तो दे दो, वरना आपके खिलाफ दुष्प्रचार करने पर कानूनी कार्रवाई करवाऊंगा. उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूत के आधारहीन बातें करना कुछ मीडियाकर्मियों की आदत बन चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

जनता की ताकत हमारे साथ

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर हमने OBC समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है. इस समाज का चौधरी देवीलाल के साथ हमेशा से लगाव रहा है और उनके इस आचरण को हमारी पार्टी आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों के प्रत्याशी पैसे के बलबूते पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन हमारे प्रत्याशी के साथ जनता की ताकत है और यही ताकत हमें जीत हासिल कराएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

चुनावी मौसम में लगा रहता है आना- जाना

दुष्यंत चौटाला ने पार्टी छोड़कर जा रहें नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि चुनावी मौसम में ऐसा होता रहता है. ये समय की बात है और कार्यकर्ता ही पार्टी की मजबूती होते हैं. आज सभी कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया है कि पाला राम सैनी को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद बनाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit