किसानो पर लाठीचार्ज को लेकर दुष्यंत चौटाला ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

चंडीगढ़ | पीपली में हुए किसानों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर आखिरकार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चुप्पी तोड़ ही दी है. उन्होंने कहां कि पिपली में हुई घटना निंदनीय है और इस घटना की जांच होनी चाहिए. कृषि अध्यादेश के मामले में बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार कोई अध्यादेश जारी नहीं कर रही है. अध्यादेश केंद्र सरकार ने जारी किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

Dushyant Choutala 1

केंद्र सरकार के अध्यादेश जारी करने के बाद एमएसपी पर खरीद ऐसे ही जारी रहेगी जैसे अब हो रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिपली में घटना निंदनीय है. दुष्यंत ने कहा कि उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए क्योकि पहले तो किसानों को रोका फिर उन्हें आज्ञा दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस का अजेंडा है कि तीन अध्यादेश में किसानों का नुकसान होगा. इसके अंदर किसानों की बचत पहले से अधिक होगी और मंडी का सिस्टम कभी खत्म नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

गौर करें कि केंद्र सरकार किसानों से जुड़े अध्यादेश लेकर आ रही है जिन्हें संसद में कानून बनाने के लिए पेश किया जाएगा. हरियाणा और पंजाब के किसान आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को पीपली अनाज मंडी में आयोजित रैली के दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसाई गयी. इसके बाद भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit