मशहूर शिल्पकार अरूण योगीराज राम लला के बाद अब बनाएंगे श्रीकृष्ण की मूर्ति, हरियाणा के इस मंदिर में होगी स्थापित

कुरूक्षेत्र | अयोध्या में राम लला की मूर्ति को आकार देने वाले मशहूर शिल्पकार अरूण योगीराज अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को तैयार करेंगे. इसमें महाभारत के दौरान अर्जुन से संवाद में श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को दर्शाया जाएगा, जिसमें अर्जुन और चार घोड़ों के साथ रथ भी दिखाई देंगे.

Arun Yogiraj Kurukshetra

वहीं, इस मूर्ति को भी श्रीराम की मूर्ति की तरह ही नेपाल की गंडक नदी से निकाले गए शालिग्राम पत्थर से ही तैयार किया जाएगा. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को विशेष पहचान देने वाले और एशिया के सबसे ऊंचे माने जाने वाले ब्रह्मसरोवर के पूर्वी किनारे पर निर्माणाधीन 18 मंजिला ज्ञान मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

योगीराज करेंगे मंदिर का अवलोकन

मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण का अर्जुन को संदेश देते हुए विराट स्वरूप विराजमान किया जाएगा, जिसके लिए मूर्तिकार अरुण योगीराज से बात हो चुकी है. इस संबंध में ट्रस्ट ने अपनी योजना तैयार कर ली है और जल्द ही अरूण योगीराज मंदिर का अवलोकन करेंगे.

नेपाल से आएंगे पत्थर

अरुण योगीराज द्वारा मूर्ति तैयार किए जाने का प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद ट्रस्ट की ओर से नेपाल में भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि वहां गंडक नदी से निकले इस विशेष शालिग्राम पत्थर को लाया जा सके. फिलहाल, मंदिर निर्माण का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. अरुण योगराज के यहां पहुंचने के बाद ही तय किया जाएगा कि आखिरकार मूर्ति को कितने समय में तैयार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

18 मंजिला ज्ञान मंदिर

ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट ज्ञान मंदिर के संस्थापक स्वामी चिरंजीवपुरी ने बताया कि 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में कई तरह की खासियतें होगी. इसमें गीता के 18 अध्याय, 18 अक्षौहिणी सेना, महाभारत के 18 दिनों का युद्ध, पवित्र नदी सरस्वती का स्वरूप भी इस मंदिर में श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit