कुरुक्षेत्र | सोशल मीडिया पर 3 फुट लंबी और 10 किलो वजनी लौकी के बारे में फोटो वायरल हो रही है. देसी खाद का उपयोग कर अलग-अलग तरह की बेमिसाल सब्जी की फसल पैदा करने वाले किसान विक्की भिंडर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. आपको बता दें कि इस बार विक्की भंडारी अपनी खास लौकी के लिए चर्चा में बने हुए हैं.
जानिए विस्तार से
विक्की भिंडर के खेत रामनगर में स्थित है. जिसमें ऐसी लोकी उगी है. जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में सब्जी उत्पादक विक्की भिंडर के खेतों में आ रहे हैं. यह लोकी करीब 3 फुट लंबी और 10 किलो वजनी है. इसकी चर्चा सभी लोग कर रहे हैं क्योंकि आमतौर पर इतनी बड़ी लौकी नहीं ऊगती है. विक्की भिंडर के खेतों में जाकर सभी इस अद्भुत लौकी को देख रहे हैं.
जानिए क्या बोले किसान विक्की भिंडर
पत्रकारों से बातचीत में विक्की भिंडर ने बताया कि वह अपने खेतों में सभी तरह की सब्जी को उगाने में देसी खाद का प्रयोग करते हैं, जिसके फलस्वरूप बढ़िया सफल पैदा होती है. उन्होंने कहा कि गत दिनों उनके किसान पिता गुरचरण सिंह भिंडर का निधन हो गया था. जिसके कारण वह लौकी की पहली फसल वह धार्मिक स्थान में भेंट करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अलग-अलग तरह की सब्जियों की विशेष फसल यहां उगाने का प्रयास किया जाएगा. किसान विक्की भिंडर हल वाले किसान के नाम से भी जाने जाते हैं और किसान आंदोलन के दौरान विक्की भिंडर अनेकों बार अपने पूर्वजों का भारी-भरकम हल कंधे पर उठा कर सिंघू बार्डर पर पहुंचे थे. किंतु इस बार विक्की भिंडर अपनी विशेष लौकी के कारण चर्चा में बने हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!