कुरुक्षेत्र | हरियाणा में आलू की खेती करने वाले किसान खून के आंसू रो रहे हैं. आलू उत्पादन में नंबर वन पायदान पर मौजूद कुरुक्षेत्र जिले में आलू कौड़ियों के भाव बिक रहा है. किसानों का कहना है कि आलू के भाव में इतनी भयंकर मंदी आज से पहले कभी नहीं देखी थी. खाद, बीज और स्प्रे का खर्च तो दूर, लेबर का पैसा पूरा करना मुश्किल हो गया है. मंडी में आलू 100 से 250 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है यानि किसानों को एक से ढाई रुपए प्रति किलो का भाव मिल रहा है.
भारी नुक़सान में किसान
मंडी में आलू की फसल लेकर पहुंचे एक किसान ने बताया कि उसकी 7 एकड़ आलू की खेती में उसे प्रति एकड़ 8 हजार रुपए तक मिला है. जबकि आलू का बीज 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल खरीदा था. वहीं, प्रति एकड़ टोटल खर्च की बात करें तो लगभग 40 हजार रुपए तक हुआ है लेकिन आज प्रति एकड़ आठ हजार रुपए मिलने से किसानों को भारी नुक़सान झेलना पड़ रहा है.
हरियाणा सरकार की भावांतर भरपाई योजना पर किसानों ने कहा कि जितना नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है, उतनी भरपाई इस योजना से नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए योजनाएं तो चलाती है लेकिन इनका फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है.
यहाँ पढ़े- आज का मंडी भाव
किसानों ने बताया कि उन्होंने जीवन में इससे भयंकर मंदी कभी नहीं देखी. अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसानों का सब्जी की खेती से मोह भंग हो जाएगा और वो फिर से परम्परागत खेती का रूख अपनाने पर मजबूर हो सकता है. वहीं, व्यापारियों का भी कहना है कि आलू का भाव एक रुपए प्रति किलो मिलने से किसानों की हालत काफी खराब हो गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!