कुरुक्षेत्र में सांसद की कार पर हमले में चार गिरफ्तार, भाकियू ने घेरा थाना, तनावपूर्ण माहौल

कुरुक्षेत्र । सांसद नायब सिंह सैनी का घेराव कर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ने के मामले में थाना शाहाबाद पुलिस ने 11 लोगों को नामजद कर व 8,10 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मुकदमे में मारपीट और जान से मारने के प्रयास की कई बड़ी धाराएं दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

kurukshetra latest news today

मुख्यमंत्री ने  बताया कुरुक्षेत्र की घटना कों निंदनीय 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी इस प्रकार की घटनाओं को निंदनीय बताया गया और ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. वही किसानों की गिरफ्तारी की भनक मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के नेता भी वहां पहुंच गए. उन्होंने किसानों को छोड़ने की मांग कर दी. अधिकारियों द्वारा थाने का गेट बंद किया गया. पुलिस अधिकारी थाने के अंदर व किसान बाहर खड़े थे. किसानों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि वे थाने के अंदर घुस सके. सांसद कुरुक्षेत्र नायब सिंह सैनी मंगलवार को नारायणगढ़ से शाहाबाद में इंद्रजीत वासी माजरी मुहल्ला के निवास स्थान पर व्यक्तिगत कार्य के लिए गए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

उसी समय भारतीय किसान यूनियन के सदस्य शाहबाद के विधायक रामकरण कला के निवास का घेराव करने के लिए शाहाबाद में इकट्ठा हुए थे. जैसे ही उन्हें सांसद के आने की भनक मिली वे वहां पहुंच गए. सांसद गाड़ी में सवार होकर वापस जाने लगे. उसी समय किसान यूनियन के सदस्यों ने उनकी गाड़ी का घेराव करके नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit