कुरूक्षेत्र | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) द्वारा प्रैस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार गीता महोत्सव पर 23 दिसंबर को देशभर में एक मिनट का गीता पाठ होगा. इसमें गीता के प्रथम, मध्य और अंतिम तीन श्लोक शामिल होंगे. यह आयोजन सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर आयोजित किया जायेगा. 18 हजार विद्यार्थी मंत्रों का उचारण करेंगे.
164 तीर्थ स्थलों से बनेगी श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति
164 तीर्थ स्थलों के समिति के सदस्य यहां पर आएंगे और साथ में मिट्टी लाएंगे. इस मिट्टी के माध्यम से श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति बनाई जाएगी. इस बार गीता की उत्पत्ति के 5160 वर्ष पूरे होने पर जियो गीता परिवार के आह्वान पर यह आयोजन किया जाएगा. जियो गीता परिवार सवा सौ करोड़ लोगों को गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों से जोड़ने के अपने पूर्व संकल्प को भी पूरा कर रहा है. 23 जुलाई को शुरू हुए संकल्प से अब तक 1.09 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं.
इसके साथ ही, इस बार गीता महोत्सव पर दो तरफ से शोभा यात्रा निकालने पर चर्चा की गई और 21 दिसंबर को शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. ये दोनों यात्राएं जीटी रोड पर विलीन हो जाएंगी और देवी मंदिर पर समाप्त होंगी. प्रशासनिक स्तर पर 22 से 24 दिसंबर तक गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
मार्गशीर्ष की एकादशी को गीता की उत्पत्ति
गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की भूमि पर मार्ग शीर्ष मास की एकादशी को अर्जुन का नामकरण कर जीव मात्र के कल्याण के लिए सृष्टि को गीता का उपदेश दिया था. जियो गीता परिवार ने भी इस पर काफी शोध किया और प्रवचन का समय करीब 11 बजे रहा होगा. भगवत गीता केवल हिंदुओं या किसी विशेष जाति के लिए नहीं है. यह बात जानवरों के हित में कही गई है. 2014 में गीता जयंती के 5151वें वर्ष में लाल किले पर गीता को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का उद्देश्य गीता के पुरातत्व को स्पष्ट करना था.
इस पर एक संगोष्ठी भी हुई और संत- महात्माओं की सहमति से दिन और समय तय किया गया. युद्ध के बीच उसी धरती पर शांति के संदेश से दुनिया भर के शोधकर्ता हैरान हैं. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तनाव में है. इन्हें केवल गीता का पाठ ही दूर कर सकता है. आज फिर समाज में आशंकाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में फिर से गीता की जरूरत महसूस हो रही है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों, अभिनेताओं, गायकों और खिलाड़ियों से गीता पाठ करने का आह्वान किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!