हरियाणा का लाल असम में हुआ शहीद, गांव में पसरा मातम

कुरुक्षेत्र । हरियाणा का एक जवान असम में शहीद हो गया. बता दें कि शहीद जवान गुरजंट कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल के गांव राय माजरा का रहने वाला था. जैसे ही यह सूचना गांव वासियों को मिली पूरे गांव में मातम पसर गया. वही दुखी परिजनों और गांव वासियों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि गांव में श्मशान स्थल की खस्ता हालत है, ऐसे में जवान का अंतिम संस्कार कैसे होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

SAHID

असम में हरियाणा का लाल शहीद

बता दें कि परिजनों के अनुसार गुरजंट सिंह सेना की गाड़ी में जेसीबी के साथ अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. तभी गाड़ी खाई में गिर गई जिसमें गुरजेंट सिंह शहीद हो गए. वह अपने पीछे एक 7 महीने का बेटा और 3 साल की बेटी को छोड़ गए. उनके मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया. शहीद गुरजंट के भाई सतनाम सिंह ने कहा कि उसके भाई ने देश के लिए जान गवाई है, जिस पर उन्हें गर्व है. वहीं उनकी माता कृष्णा का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को देश की सेवा के लिए ही जन्म दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit