कुरुक्षेत्र | हरियाणा रोडवेज ने बसों का किराया काफी कम कर दिया है. हाल ही में दिल्ली जाने वाली बसों का किराया कम करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि यह फैसला किसान आंदोलन की वजह से बंद रूट के बाद उठाया है. अब रोडवेज बसों को दूसरे रास्ते से दिल्ली ले जाया जाएगा.
कुरुक्षेत्र से दिल्ली तक रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब टिकट लेने के लिए 210 रुपए की जगह 190 रुपए चुकाने पड़ेंगे. यानी कि अब यात्रियों को कुरुक्षेत्र से दिल्ली का सफर तय करने के लिए 30 रुपए कम देने होंगे. दीपू कुरुक्षेत्र ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है.
गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर लगभग 7 माह से देसी कानूनों को रद्द करवाने को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. इसी कारण से प्रदेश भर के डिपो को अपनी-अपनी बसें दिल्ली डिपो तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग रूटो का सहारा लेना पड़ रहा है. इस स्थिति में कुरुक्षेत्र डिपो की बसों को दिल्ली जाने के लिए उत्तर प्रदेश के लानी बॉर्डर से होते हुए दिल्ली जाना पड़ रहा था. जिस कारण यात्रियों को अधिक पैसे देकर टिकट खरीदनी पड़ रही थी. लेकिन डिपो कुरुक्षेत्र ने अपनी बसों को लानी बॉर्डर की बजाए शाफियाबाद-नरेला बॉर्डर से गुजारने का फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को सीधे तौर पर 30 रुपए का फायदा होगा.
डिपो से हर दिन 12 बसें हो रही है दिल्ली की तरफ रवाना
डीआई कुलदीप यादव ने बताया है कि कुरुक्षेत्र डिपो से लगभग 12 बसें दिल्ली की ओर रवाना होती है. इनमें एक बार दिल्ली होते हुए गुरुग्राम डिपो तक तथा एक बस जयपुर डिपो तक भी जाती है. इसके अलावा कुछ बसें दिल्ली के आईएसबीटी बस स्टैंड से वापस कुरुक्षेत्र डिपो आती है और कुछ बसें दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना होती है.
बसों में बढ़ रही यात्रियों की संख्या
डीआइ कुलदीप सिंह ने बताया है कि डिपो कुरुक्षेत्र में लगभग 154 बसें है. जिनमें से अब लगभग 80 बसें रोजाना बस डिपो से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है. इन बसों में धीरे-धीरे अब यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. यात्रियों की संख्या बढ़ने से डिपो के लिए भी राहत की खबर है. पिछले 2 महीने से हो रहे घाटे से रोडवेज डिपो को उभरने में मदद मिलेगी.
फरवरी माह से डिपो कुरुक्षेत्र की लगभग 12 बसें लानी बॉर्डर से होते हुए दिल्ली जाती थी. जिसके लिए यात्रियों को कुरुक्षेत्र से दिल्ली ताकत के 210 रुपए देने पड़ते थे. लेकिन अब सभी बसें लानी बॉर्डर की बजाए शाफियाबाद नरेला बॉर्डर से होकर दिल्ली जाएगी. जिसके लिए यात्रियों को 190 रुपए देने होंगे. सीधे तौर पर यात्रियों को 30 रुपए का फायदा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!