कुरूक्षेत्र | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इलेक्शन कमीशन (Election Commission) के साथ- साथ जिला प्रशासन और निजी संस्थान भी प्रयास कर रहे हैं. धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में कई निजी रेस्तरां, होटल, मिष्ठान भंडार ने 25 व 26 मई को अपने प्रतिष्ठानों से संबंधित उत्पादों पर डिस्काउंट देकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए अपील की जा रही है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल
अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के लिए आमजन ज्यादा- से ज्यादा संख्या में आकर मतदान करें, इसके लिए जिले के प्रतिष्ठानों ने अपने प्रतिष्ठान से संबंधित उत्पादों पर 15% तक डिस्काउंट देते हुए मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 25 मई के दिन जो व्यक्ति मत का प्रयोग करेगा, वह अपनी अंगुली पर स्याही का निशान दिखाकर संबंधित प्रतिष्ठानों से उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत डिस्काउंट प्राप्त कर सकता है.
इन जगहों पर मिलेगी छूट
डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों ने अपने उत्पादों पर डिस्काउंट दिया है, उनमें होटल सैफरान, स्पाइसी स्ट्रीट, होटल पर्ल मार्क, होटल कृष्णा, हंगर हब और इम्पोर्टर पिज्जा पर 15% की छूट मिलेगी तो वहीं होटल किंगस्टार, गुलाब स्वीट एंड रेस्तरां, पिज्जा हट और हंगरी हब पर 10% छूट का लाभ मिलेगा. यह छूट 25 और 26 मई दोनों दिन मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!