कुरुक्षेत्र | ऐतिहासिक नगरी कुरुक्षेत्र में वीरवार के दिन भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत प्रतिमा का मोहन भागवत, राज्यपाल दत्तात्रेय और सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया.
हरियाणा के धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर की पावन धरा पर आज शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ. यह अद्भुत प्रतिमा 40 फुट ऊंची तथा 35 टन वजनी है.इस विराट स्वरूप में भगवान श्री कृष्ण के 9 स्वरूपों को दर्शाया गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अध्यक्ष, गीता ज्ञान संस्थान स्वामी ज्ञानानंद महाराज की उपस्थिति में गीता ज्ञान संस्थान से वर्चुअली रिमोट का बटन दबाकर प्रतिमा का लोकार्पण किया.
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न हो. इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 13 करोड़ 63 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है. यह काम पर्यटन विभाग ने पूरा कर लिया है. इस स्थल पर विराट स्वरूप स्थापित करने की मांग पिछले 16 वर्षों से की जा रही थी. जिसे आज पूरा कर दिया गया है.
भगवान श्री कृष्ण का विराट स्वरूप चार धातुओं से तैयार किया गया है. भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप का निर्माण कार्य 17 सितंबर 2019 को प्रसिद्ध शिल्पकार डॉ. राम सुतार द्वारा शुरू किया गया था. यह विशाल रूप 4 प्रकार की धातुओं से बना है और यह 40 फीट ऊंची प्रतिमा है. इस विराट स्वरूप का निर्माण नोएडा में किया गया था और विराट स्वरूप को नोएडा से अलग-अलग टुकड़ों में इस स्थल पर लाकर स्थापित किया गया है.
दुनिया के कोने-कोने से पहुंचेंगे पर्यटक
सीएम ने कहा कि 30 जून से पर्यटक और श्रद्धालु इस विशाल रूप को आसानी से देख सकेंगे. ज्योतिसर को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इस गीता स्थल में महाभारत विषय पर आधारित एक परियोजना के लिए 205.58 करोड़ रुपये की राशि भी प्रदान की गई है. इस स्थल पर थीम पार्क प्रस्ताव, महाभारत काल के दौरान सरस्वती नदी के महत्व सहित अन्य विषयों को शामिल किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!