कुरूक्षेत्र | हरियाणा के जिला कुरूक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 7 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक ब्रह्मसरोवर पर आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. इस वर्ष मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्य पंडाल ब्रह्मसरोवर पुरूषोत्तमपुरा बाग में सजाया जाएगा.
एडीसी ने कही ये बात
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Geeta Mahotsav) के हर पल को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. इससे पहले कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने महोत्सव के कार्यक्रमों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष गीता जयंती 23 दिसम्बर को मनाई जायेगी.
18 हजार विद्यार्थियों करेंगे गीता पाठ
इस दिन दीपोत्सव, दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक गीता पाठ किया जाएगा. इस वर्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार पहले महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 8 दिनों के होंगे, ये कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित किये जायेंगे. हालांकि, महोत्सव में 7 से 24 दिसंबर तक शिल्प एवं सरस मेले का आयोजन किया जाएगा.
कोर कमेटी के प्रधान ने कही ये बात
48 कोर मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन छाबड़ा ने भी अपने सुझाव दिए और कहा कि शिल्प मेले में देश के हर राज्य से अच्छे शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाना चाहिए और राज्य के हर राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!