घरेलू क्लेश के चलते बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, जाने पूरा मामला

पिहोवा । गांव जुरासी कलां में एक कलयुगी बेटे ने ताव में आकर अपने पिता पर दरांती से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और आरोपी बेटे रिंकु को गिरफ्त में लिया.

Murder

बताया जा रहा है कि मृतक जगमाल पाल पिछले काफी समय से बड़े बेटे की मौत होने पर दिमागी रूप से परेशान चल रहा था. इसके चलते वह हर दिन घर में बेवजह की बातों को लेकर लड़ाई- झगड़ा करता रहता था. दोपहर को उसकी अपने बेटे के साथ किसी बात को लेकर फिर से कहासुनी हो गई जिससे बौखलाए रिंकु ने हर रोज के क्लेश से तंग आकर दरांती से वार कर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

पुलिस टीम के साथ पहुंचे फोरेंसिक टीम के अधिकारी डॉ कुलविंद्र सिंह की टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए.

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मृतक जगमाल पाल की पत्नी की शिक़ायत पर उसके बेटे रिंकु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए उसे कुरुक्षेत्र सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit