कुरुक्षेत्र | हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KU) प्रशासन की तरफ से UG व PG वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट का ऐलान कर दिया गया है. KU की तरफ से गुरुवार को डेट शीट जारी की गई है. केयू परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने जानकारी दी कि 5 जून से परीक्षा शुरू होंगी. वहीं, परीक्षा शाखा नियंत्रक ने परीक्षाओं की तिथि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विषयों की परीक्षाएं किस प्रकार होगी.
इस प्रकार रहेगा परीक्षाओं का शेड्यूल
बीकॉम, बीसीए पार्ट 1 व 2 वार्षिक, एमए संस्कृत, एजुकेशन, राजनीति शास्त्र, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, हिंदी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इतिहास, एआईएच, फिलोसफी, पंजाबी (प्रथम), एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी ज्योग्राफी व एमकॉम, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) पार्ट- 1 व 2, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) (हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट) पार्ट 1 व 2 परीक्षा 5 जून, बीए व बीएससी की परीक्षाएं 6 जून से शुरू होगी.
यहाँ देखे पूरी डेटशीट : क्लिक करे
बीकॉम व बीसीए पार्ट 2, एमए संस्कृत, एजुकेशन, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, हिंदी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इतिहास, एआईएच, फिलोसफी, पंजाबी, एमएससी ज्योग्राफी व एमकॉम की परीक्षाएं 7 जून, शास्त्री पार्ट 1 व 2, प्रभाकर, साहित्यचार्य पार्ट 1 व 2, विषारद पार्ट 1 व 2, ज्ञानी, डीपीएड पार्ट 1 व 2, डिप्लोमा इन सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (वार्षिक) की परीक्षाएं 10 जून और बीए व बीएससी (जनरल) पार्ट वन की परीक्षा की शुरूआत 20 जून से होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!