कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को मिला A++ ग्रेड, यह ग्रेड लेने वाली हरियाणा की पहली यूनिवर्सिटी बनी KU

कुरुक्षेत्र | शुक्रवार को नैक (NAAC) की तरफ से मूल्यांकन परिणाम जारी किया गया है. इस मूल्यांकन परिणाम में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को  ए++ ग्रेड दिया गया है. इसके बाद, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KUK) राज्य की ऐसी पहली यूनिवर्सिटी बन गई है जिसने ए++ ग्रेड प्राप्त किया है. KU ने 3.56 स्कोर के साथ नैक में ए प्लस-प्लस यूनिवर्सिटी का रैंक प्राप्त किया है. यह पूरे हरियाणा के लिए गर्व भरा पल है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Kurukshetra University Kurukshetra

सबके साझा प्रयासों से मिली सफलता

इस बारे में केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि सबकी साझा कोशिश से नैक ए++ ग्रेड हासिल करने में सफल हुए है. A++ ग्रेड मिलने से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी अब “राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा” की तरफ से मिलने वाली ₹1000 करोड़ की ग्रांट की पात्र बन गई है. कुलपति ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नैक के मूल्यांकन के लिए 13 से 15 सितंबर को टीमों विश्वविद्यालय में आई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

यूनिवर्सिटी को दिया गया A++ ग्रेड

अपने दौरे के दौरान नैक की टीम के सदस्यों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का 7 मानकों के आधार पर इवेलुएशन किया. जिनमें पाठ्यचर्या के पहलू, शिक्षण-अधिगम और मूल्यांकन, अनुसंधान, नवाचार और विस्तार, आधारभूत ढांचा और सीखने के संसाधन, विद्यार्थी सहयोग और प्रगति, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन, इंस्टीट्यूशनल वैल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिसिज आदि मानकों के आधार पर जाँचा गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

इस मूल्यांकन के बाद नैक स्टैंडिंग कमेटी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 3.56 अंक देकर ए-प्लस-प्लस ग्रेड दिया है. अब विद्यार्थियों की डीएमसी पर  भी ए++ ग्रेड लिखा आएगा. इससे विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा में वेटेज मिलेगी. विश्वविद्यालय को अब कोर्सेज डिजाइन करने की ऑटोनॉमी मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit