हरियाणा का लाल सीमा पर शहीद ,घरवाले कर रहे थे शादी की तैयारियाँ

 कुरुक्षेत्र | बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले के गांव बड़तौली में उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब वहां के बेटे की शहादत की जानकारी गांव वालों को मिली.

गांव के नौजवान जगमीत सिंह श्रीनगर में तैनात थे जहां वो आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. परिजनों के मुताबिक 2015 में सिपाही रैंक से भर्ती हुए जवान जगमीत सिंह का प्रमोशन हवलदार के पद पर होने वाला था,परन्तु वो पहले ही शहीद हो गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

SAHID

परिवार के लोगों में है सेना में जाने का जज्बा
शहीद जगमीत के परिवार में उनके 4 अन्य भाई भी आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा में लगे हुए हैं.जबकि उनके सगे भाई भी फौज में तैनात हैं जिसकी डयूटी पंजाब में है.वहीं जगमीत फिलहाल श्रीनगर में जबलपुरसेंटर की 24आरआर नगर के सेक्टर 23 में सेवारत थे.

परिवार जनों के मुताबिक जगमीत 11 जून को ही छूट्टी काटके ड्यूटी पर पहुंचे थे,और अब घरवाले उसकी शादी की तैयारियों में लगे थे,परन्तु शायद भाग्य को कुछ और ही मंजूर था, जिससे घरवालों का ये सपना पूरा नहीं हो सका.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

परिजनों ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर से फ़ोन पर जानकारी मिली कि हमारे बेटे का गोली लगने से निधन हो गया है जिसके बाद से सभी गाँव वालों में शोक की लहर है.
परन्तु घरवालों को देश सेवा करते हुए अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit