कुरूक्षेत्र | हरियाणा के कई जिलों में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है. तुफानी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. वहीं, कुरूक्षेत्र जिले के गांव खिड़की वीरान से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है.
मां- बेटे की मौत
यहां गांव में आसमानी बिजली गिरने से मां- बेटे की मौत हो गई है. दोनों खेत में सरसों फसल की कटाई करने गए हुए थे. मृतकों की पहचान 52 वर्षीय सरोज और 28 वर्षीय रमन सैनी के रूप में हुई है. दोनों की एक साथ मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था.
मौके पर ही मौत
परिजनों ने बताया कि शाम चार बजे के करीब सरोज अपने बेटे रमन के साथ खेत में सरसों काट रही थी कि तभी अचानक आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी. दोनों की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, साथ लगते खेतों में काम कर रहे लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
आज होगा पोस्टमार्टम
थाना बाबैन एसएचओ रणबीर सिंह ने बताया कि बिजली गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!