हरियाणा में सरसों ने किए किसानों के वारे-न्यारे, जानें कितना मिल रहा हैं भाव

थानेसर । पीला और काला सोना यानि सरसों की फसल इस बार भी किसानों के वारे-न्यारे कर रही है. सीजन की शुरूआत से ही किसानों को सरसों का भाव एमएसपी से ज्यादा मिल रहा है. शुरुआत में जहां काली सरसों के दाम छह हजार रुपये और पीली सरसों के दाम करीब सात हजार से 7100 रुपये तक चल रहे थे, अब यही दाम बढ़कर 6600 रुपये और 7600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. अनाज मंडी में पहुंच रही सरसों को व्यापारी हाथों-हाथ खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

anaj mandi

MSP से ज्यादा मिल रहा है भाव

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP से दो हजार रुपए अधिक तक भाव मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. अब इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. मंडियों में जैसे-जैसे सरसों की आवक बढ़ रही है, उसी तरह भाव में भी तेजी देखी जा रही है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें कम लागत वाली फसलें बोने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा हर साल इनके न्यूनतम समर्थन मूल्य में अच्छी खासी बढ़ोतरी की जा रही है. पिछले साल सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4650 रुपए था जो इस साल बढ़ाकर 5050 रुपए कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit