कुरुक्षेत्र | कोरोना महामारी को करीब डेढ़ साल से भी अधिक का समय हो चुका है. इस दौरान अधिकतर समय स्कूल और कॉलेज बंद रहे हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम के जरिए परीक्षाओं को संपन्न किया गया. घर बैठे परीक्षा देने के ऊपर नकल करने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब केयू प्रशासन द्वारा नकल पर लगाम लगाने के लिए शानदार कदम उठाया गया है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा तरीका निकाला है जिससे अब बच्चे घर बैठे दे रहे ऑनलाइन एग्जाम में भी नकल नहीं कर पाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए करीब एक करोड़ में सॉफ्टवेयर खरीदा है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से केयू प्रशासन ऑनलाइन एग्जाम के दौरान नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर नजर रखेगा. दरअसल, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा के दौरान नजर रखने के लिए एक सॉफ्टवेयर कंपनी को टेंडर दिया है. इस नए हाइटेक सिस्टम के तहत विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अगर कुछ देर भी कैमरे से दूर होगा तो सॉफ्टवेयर तुरंत इस बारे में बता देगा. सॉफ्टवेयर का प्रयोग पहले दूरवर्ती परीक्षाओं में किया जाएगा.
गौरतलब हो कि 16 जुलाई से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं और 22 जुलाई से दूरवर्ती, प्राइवेट, एडिशनल और इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में संपन्न की जा रही है और सभी परीक्षार्थियों पर नकल रोकने वाले हाईटेक सिस्टम द्वारा नजर बनाए जा रही है. हालांकि इस सत्र में पूरी तरह इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है इसके विकल्प में कॉलेज प्रशासन द्वारा वेबकैम या जूम मीटिंग का सहारा लिया जा रहा है. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है क्योंकि इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की महामारी कब खत्म होगी और कॉलेजों में परीक्षाओं का आयोजन पूर्व की भांति पुनः कब हो पाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!