हरियाणा के चुनावी रण को फतह करने में जुटी BJP, 14 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे रैली को संबोधित

कुरूक्षेत्र | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारने का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस अभियान को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा आ रहें हैं.

PM Modi Narendra Modi

धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में रैली करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को हरियाणा के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वो धर्मनगरी कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए वो जिले की चारों विधानसभा सीटों पर घोषित प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. यह रैली दोपहर 2 बजे आयोजित होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए खास सुविधा, मुफ्त मिलेंगे सैनेट्री पैड

थानेसर से बीजेपी विधायक एवं नायब सैनी सरकार में शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने अपने चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पिछले 10 सालों में किए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट लेकर लोगों के बीच पहुंच रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए खास सुविधा, मुफ्त मिलेंगे सैनेट्री पैड

बिना पर्ची- खर्ची दी नौकरियां

सुभाष सुधा ने कांग्रेस और इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने अपने शासनकाल में नौकरियों का दाम लगाया और खुले आम युवाओं से नौकरियों के नाम पर पैसा लूटा, जबकि बीजेपी सरकार ने बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां देने का काम किया. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाए हैं. किसानों के कल्याणार्थ हेतु कई कदम उठाए गए हैं. हमारी पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाकर एक नया इतिहास रचने का काम करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit