चंडीगढ़ । हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जेल में पहली बार कैदियों के लिए रेडियो जॉकी शुरू किया गया है. इस रेडियो जॉकी का संचालन कुरुक्षेत्र जिले के बंदियों द्वारा किया जाएगा. रेडियो स्टेशन के माध्यम से अच्छे अच्छे कार्यक्रम सुने जा सकेंगे. खास बात यह है कि कैदियों के लिए शुरू की जा रही इस रेडियो जॉकी का शुभारंभ पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बीएस वालिया ने किया है. उद्घाटन सत्र के दौरान से ही बंदियों ने गीत व उद्घोषणा करने के कार्य शुरू कर दी हैं.
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बीएस वालिया शुक्रवार शाम कुरुक्षेत्र जिला कारागार पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद नियमों के मुताबिक जस्टिस बीएस वालिया को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मानित किया गया. इसके बाद चीफ जस्टिस बीएस वालिया ने तिनका तिनका संस्थान के सहयोग से कुरुक्षेत्र जेल में स्थापित किए गए रेडियो चौकी स्टेशन का रिबन काटकर उद्घाटन किया. जेल में बनाए गए इस रेडियो स्टेशन के सामने चीफ जस्टिस बीएस वालिया ने आम और जिला एवं सत्र जस्टिस अजय कुमार शारदा के साथ अमरूद का पौधा लगाया.
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने बंदियों कि स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया और लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया. कैदियों ने बेहतरीन गीतों एवं भजनों के साथ प्रस्तुति पेश की. रेडियो चौकी स्टेशन के लिए तैयार किए गए गीतों को भी बंदियों ने सबके समक्ष पेश किया. बंदियों की प्रस्तुति इतनी बेहतर थी कि सभी लोग ताली बजाने के लिए मजबूर हो गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!